नई विषय वस्तु और शालीन सामग्री के सहित शो में इन दिनों ग्लैमर का भी तड़का लगा है। पिछले दिनों शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार शो में अपनी फिल्मों का प्रचार करते दिखे।
कपिल शर्मा हास्य रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का विजेता बनने के बाद चर्चा में आए थे और उसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कपिल ने आईएएनएस को बताया, "लोगों ने पहली बार मुझे '..लाफ्टर चैलेंज' में पहचानना शुरू किया। लेकिन उससे पहले मैंने सालों तक थियेटर में काम किया और कितने सालों तक संघर्ष किया ये किसी को नहीं मालूम। लोग समझते हैं कि मैं रातोंरात स्टार बन गया हूं, यह बात सच नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, काफी संघर्ष के बाद और कड़ी मेहनत की वजह से हूं। मैंने सालों तक थियेटर में काम किया, बिना मेहनताने के हास्य नाटकों में काम किया। उन्हीं दिनों की वजह से मैं आज बेहतर अभिनेता हूं।"
'कॉमेडी नाइट्स..' लंबी योजना और विचार का परिणाम है।
कपिल ने बताया, "बहुत अच्छा महसूस होता है जब शो को सर्वाधिक टीआरपी वाला शो घोषित किया जाता है। मैं अक्सर शो में कहता हूं कि मजे-मजे में कार्यक्रम बना लिया, लेकिन सच बात यह है कि इसे कार्यक्रम के रूप में टीवी तक लाने में साल भर से ज्यादा समय लगा।"
यह पूछे जाने पर कि आपकी प्रेरणा कौन हैं, कपिल ने कहा, "मैं शाहरुख खान से काफी प्रेरित हूं और उनसे मिलने के बाद मुझे लगता है कि मैंने जिंदगी में जो कुछ भी किया वह कुछ भी नहीं है। मैं उनकी तरह परिश्रमी, काम के प्रति समर्पित, और दूसरों का ख्याल रखने वाला बनना चाहता हूं। वह दो बार मेरे शो में आ चुके हैं, लेकिन एक बार भी यह नहीं जताया कि वह सुपर स्टार हैं।"