Friday, August 16, 2013 17:22 IST
By Santa Banta News Network
'कुछ कुछ होता है' और 'फना' जैसी सफल फिल्में करने वाली अदाकारा काजोल अब सशक्त पटकथाएं चाहती हैं। गुरुवार को एक बाल संरक्षण इकाई के उद्घाटन के मौके पर काजोल ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सोचती हूं कि अगर मैं कोई फिल्म करती हूं तो मेरे पास इसकी वजह होनी चाहिए। उसकी पटकथा बहुत अच्छी और सशक्त होनी चााहिए क्योंकि जो समय मैं अपने बच्चों से दूर रह कर बिता रही हूं उसे बर्बाद नहीं कर सकती। इसलिए पटकथा अच्छी होनी चाहिए।"
39 वर्षीया काजोल पूर्ण भूमिका में आखिरी बार 2010 में प्रदर्शित 'माई नेम इज खान' और 'टूनपुर का सुपरहीरो' में दिखी थी। 2012 में आई करन जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काजोल अतिथि भूमिका में दिखी थीं।
काजोल दो बच्चों न्यासा और युग की मां है और अपने पारिवारिक जीवन का आनंद ले रही हैं।
अभिनेता अजय देवगन से शादी करने वाली काजोल ने कहा, "सच कहूं तो मैं अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी से खुश हूं। उनका पालन-पोषण कर के, उनके साथ समय बिताकर मैं वास्तव में खुश हूं।"