रितेश ने एक बयान में कहा, "मैं सलमान का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने खुद से इस फिल्म का हिस्सा बनने का प्रस्ताव रखा। उनके साथ मराठी फिल्म करना कमाल का अनुभव रहा।"
रितेश और सलमान काफी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। एक सूत्र ने बताया कि सलमान अपनी फिल्म 'मेंटल' के लिए और रितेश 'लई भारी' के लिए हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे से मिले और काफी देर तक बातचीत की।
सूत्र ने बताया कि सलमान को रितेश की फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने खुद उनके सामने इस फिल्म का हिस्सा बनने का प्रस्ताव रखा।
रितेश को भी यह सुझाव काफी पसंद आया और उन्होंने फिल्म के निर्देशक कामत से बात करके सलमान के लिए फिल्म में एक विशेष दृश्य रखा। सलमान वाला दृश्य फिल्म 'लई भारी' का विशेष आकर्षण भी होगा।
इससे पहले रितेश मराठी फिल्म 'बालक पालक' बना चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था और दर्शकों एवं समीक्षकों द्वारा सराही गई थी।