पुराने समय से काफी अच्छे दोस्त रहे अर्जुन रामपाल और किंग खान के बीच काफी समय से मन मुटाव चला आ रहा था। कहा जा रहा हैं कि दोनों के बीच दूरियां फिल्म 'रा वन' से आई थी जब शाहरुख ने अर्जुन के रोल पर कैची चलवा दी थी इस बात से अर्जुन शाहरुख से काफी नाराज़ हो गये थे। उसके बाद से ही दोनों की दोस्ती के बीच दरारे आ गई थी लेकिन अब धीरे-धीरे ये दरार लगभग भर गई हैं।
अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख़ ने जो ईद की पार्टी दी थी उसमें उन्होंने अर्जुन को भी बुलाया था लेकिन अर्जुन नहीं गये थे।जिसके बाद दोनों के बीच कुछ भी ठीक न होने की चर्चा थी। लेकिन अब अर्जुन ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा हैं कि मेरे और शाहरुख़ के बीच में सबकुछ ठीक हैं, और मैं शाहरुख के घर जाना बेहद पसंद करता हूँ लेकिन पार्टी के दिन कुछ जरुरी काम होने की वजह से में शाहरुख के घर नहीं जा सका था।