इस तरह अगर आप चाहते हैं कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख आपकों हंसाएं तो आपको उनका यह हाल का संकेत प्यारा लगेगा।
सुपरस्टार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि यह शाहरुख का मौलिक विचार है। देशभर में यह ऑफर 20 अगस्त तक मान्य है। वह सबके साथ जश्न मनाने चाहते हैं।
सूत्र ने कहा, "हम देश के साथ ईद और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं और ठीक इसी तरह यह उनका राखी मनाने का तरीका है। लोगों से मिले अपार प्रेम और साथ के बदले कुछ देने का उनका यह छोटा सा तरीका है।"
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार रूप से सफल रही है। 9 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म 18 अगस्त तक 181.93 करोड़ रुपये बना चुकी है।