रोहित शेट्टी निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' यूटीवी मोशन पिक्चर्स और रेड चिलिज एंटर्टेन्मेंट का 75 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रस्तुतिकरण है। ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म तेजी से 100 करोड़ रुपये ग्रुप में शामिल हो गई।
सफलता का आनंद ले रहे 47 वर्षीय शाहरुख भी मानते हैं कि रिकार्ड मायने नहीं रखते चूंकि कुछ महीनों में वो 'बराबर' या 'ऊंचे' हो जाएंगे।
अगर 'सत्याग्रह' 30 अगस्त को आ रही है तो साल के चौथे हिस्से में आने वाली रणबीर कपूर की 'बेशर्म', ऋतिक की 'कृष 3' और आमिर की 'धूम 3' भी प्रतीक्षित-चर्चित फिल्में हैं।
हालांकि इन चारों फिल्मों के बजट का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन एक अंतरंगी के अनुसार प्रकाश झा की राजनीतिक सनसनी 'सत्याग्रह' का अनुमानित खर्च 40 करोड़ रुपये है। जबकि अभिनव कश्यप की हास्यमय रचना का बजट 50 करोड़ से ऊपर होगा। स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर राकेश रोशन की फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये के करीब होगा।
संभावना जताई गई थी कि 100 करोड़ की फिल्मों के लिए मशहूर अक्षय कुमार की 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
डीटी सिनेमाज के निदेशक-बिजनेस हेड अनंत वर्मा को 'कृष 3' से और 'धूम 3' से बड़ी उम्मीदें हैं। दोनों ही फिल्में बॉलीवुड की अति सफलतम फ्रैंचाइज से हैं।
आईएएनएस से बातचीत में वर्मा ने कहा, "मैं धूम 3 और कृष 3 के बहुत अच्छा करने की उम्मीद कर रहा हूं चूंकि ये सभी तरह के लोगों और आयुवर्ग द्वारा देखी जा सकती हैं।"