ये कहना हैं प्रियंका की चेचेरी बहन परिणिति चोपड़ा का। जो इस वक्त इंडस्ट्री में अच्छा ख़ासा नाम कमा चुकी हैं। यश राज फिल्म्स में एक जनसंपर्क सलाहकार के तौर पर शामिल होने के बाद परिणिति को यश राज की तीन-तीन फिल्मों का अनुबंध मिल गया था। जिनमें से 'इश्कजादे' 'लेडीज वेर्सेस रिकी बहल' और 'शुद्ध देसी रोमांस' यश राज तीन फिल्मे थी जिसका अनुबंध परिणिति के साथ पूरा हो चुका हैं।
अब इसके बाद परिणिति की आगली आने वाली फ़िल्में हैं, इश्कजादे', 'हंसी तो फंसी', 'किल दिल' और एक हबीब फैजल की अगली फिल्म हैं। जिनमे परिणिति अभने करती दिखेंगी।
2011 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद अब तक, इतने कम समय में परिणिति ने अपनी अच्छी खासी पहचान तो बना ली हैं। लेकिन इस सफलता के पीछे कहा जा रहा हैं कि उनकी बहन का बहुत बड़ा हाथ हैं। लेकिन परिणिति अब इस बात को सुनते-सुनता परेशान आ चुकी हैं।
परिणित कहती हैं, "शुरुआती दौर में प्रियंका के मेरी सहायता करने के बाद जब मैंने अपनी पहली फिल्म की और जब मुझे अवार्ड मिलने शुरू हुए तो लोगों ने मुझे जानना शुरू कर दिया। उसके बाद, मुझे लगता हैं कि निर्देशक मेरे पास तभी आये जब उन्हें लगा कि ये किरदार मेरे लिए सही हैं। साथ ही वह कहती हैं कि आज मैं जो भी फिल्म करती हूँ और अपने करियर के बारे में जो भी फैसला लेती हूँ वह मैं अपनी मर्जी से लेती हूँ उसमें किसी का कोई हाथ नहीं हैं।"