पूर्व विश्वसुंदरी प्रियंका पिछले एक दशक से हिंदी फिल्मोद्योग में काम कर रही हैं। इस बीच उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर से झगड़े और शादीशुदा अभिनेता अक्षय कुमार से संबंध जैसे विवादों का सामना भी किया है। पारिवारिक लड़की प्रियंका का कहना है कि ऐसे विवादों से उनका परिवार दुखी होता है।
एक साक्षात्कार में प्रियंका ने आईएएनएस को बताया, "एक इंसान के तौर पर मैं बहुत निजी हूं और मेरा मानना है कि विवादों पर बयान देकर मैं उन्हें तवज्जो दे रही हूं क्योंकि इससे और अधिक बातें बनेंगी। आमतौर पर वे बहुत छोटी बातें होती हैं। इन विवादों से मुझे बहुत दुख होता है। मैं बहुत ही पारिवारिक लड़की हूं और विवादों से मेरे परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मैं विवादों पर चुप ही रहूंगी।"
प्रियंका ने कहा, "मैं बहुत ही सादी हूं और हमेशा ईमानदार रहती हूं। मैं ईमानदारी में भरोसा रखती हूं लेकिन मैं यह नहीं मानती कि पूरी दुनिया को मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में पता होना चाहिए। मैं बहुत निजी हूं और मुझे लगता है कि यह सही भी है।"
31 वर्षीया प्रियंका कई भाषाओं की फिल्में कर चुकी हैं लेकिन अभी वह और काम करना चाहती हैं।
प्रियंका ने कहा, "मैंने सिर्फ एक महीने में हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्में की हैं। मैं एक कलाकार हूं। मैं कोई भी फिल्म कर सकती हूं। मेरी कोई प्राथमिकताएं नहीं हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं अलग-अलग तरीकों से अपनी रचनात्मकता दिखा सकती हूं।"
प्रियंका हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत अजीब तरह की इंसान हूं। जो कठिन होता है, मुझे लगता है कि मुझे वही करना चाहिए। मैं कोशिश करती हूं और वह करती हूं जिसकी लोग मुझसे अपेक्षा नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि इसमें ज्यादा मजा आता है।"
इस समय 'जंजीर' के प्रचार में व्यस्त प्रियंका ने कहा, "जब अपूर्व लखिया (निर्देशक) ने मुझे इसकी कहानी सुनाई और मेरे किरदार के बारे में बताया तो मुझे लगा कि उनके साथ काम करने में काफी मजा आएगा, और मैंने यह फिल्म कर ली।"
प्रियंका इस फिल्म में असली 'जंजीर' के जया बच्चन के किरदार माला की भूमिका अदा कर रही हैं। उनका कहना है कि यह चार दशक पहले की फिल्म से एकदम अलग है। उन्होंने कहा, "मैं एक गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही हूं जो न्यूयार्क से एक शादी में शिरकत करने आई है। वह किसी की हत्या होते देखती है और इसके बाद उसकी जिंदगी ही बदल जाती है।"
सात सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही 'जंजीर' में राम चरन तेजा ने भी भूमिका निभाई है।