केबीसी के पिछले संस्करण में एक करोड़ रुपये जीत चुके प्रतिभागी के लिए पांच करोड़ रुपये पुरस्कार वाला एक जैकपॉट प्रश्न रहता था। लेकिन इस बार इस जैकपॉट प्रश्न के लिए सात करोड़ रुपये दाव पर रखा जाएगा।
इतना ही नहीं इस बार के केबीसी में प्रतिभागियों को एक अतिरिक्त लाइफलाइन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह लाइफलाइन क्या होगी, अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।
पिछली बार इस टीवी शो को मुम्बई के गोरेगांव में फिल्मसिटी में शूट किया गया था, जबकि इस बार इसे अंधेरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो में शूट किया जाएगा।
बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ बासु से संपर्क करने पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।"
बिग बी घोषित करेंगे 'इंडियन आइडल जूनियर' का विजेता
गायकी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के पहले संस्करण के विजेता की घोषणा मेगास्टार अमिताभ बच्चन करेंगे। वे ही विजेता को ट्रॉफी सौंपेंगे। कार्यक्रम का फाइनल तमाम सितारों की मौजूदगी में 1 सितंबर को होना है। आगामी फिल्म 'जंजीर' की नायिका प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता रामचरण तेजा भी इस कार्यक्रम में दिखेंगे।
अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी आगामी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का प्रमोशन कर दर्शकों को लुभाने के लिए मौजूद रहेंगे।
निर्णायक दौर में पहुंचने वाले प्रतिभागियों निर्वेश दवे, देबांजना कर्मकार, अनमोल जसवाल और अंजना पद्मनाभन की प्रस्तुतियों के अलावा और कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।
जजों में गायिका श्रेया घोषाल और संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के सह-मेजबान करन वाही, मंदिरा बेदी संग 'बलम पिचकारी' पर ठुमके लगाएंगे।
'इंडियन आइडल जूनियर' एक जून से शुरू हुआ था।