त्यागी ने आईएएनएस को बताया, "राजेश खन्ना जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसीलिए उनकी पुण्यतिथि पर इसको रिलीज करना अनुचित था। फिल्म अब यू/ए प्रमाणपत्र के साथ रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है।"
'रियासत' में गौरी कुलकर्णी, आर्यन वैद, आर्येमन रामसे और रजा मुराद भी हैं।
त्यागी को लगता है कि अभिनेता के 71वें जन्मदिन से दो दिन पूर्व फिल्म को रिलीज करना आदर्श होगा।
हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का वर्ष 2012 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह अपनी सफल फिल्मों जैसे 'आराधना', 'कटी पतंग', 'आनंद', 'अमर प्रेम', 'दो रास्ते', 'आन मिलो सजना' व अन्य के लिए जाने जाते हैं।