Tuesday, September 03, 2013 17:35 IST
By Santa Banta News Network
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में एक सेवार्थ संगठन बनाने की घोषणा की है। संगठन का नाम एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट होगा। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अपने पिता की याद में एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना कर रहा हूं जो सेवा कार्यो के लिए धन इकट्ठा करेगा। सेवा के लिए धन जुटाने के लिए मेरे खुद के कार्यक्रम प्रमुख होंगे और इसके सेवाकार्यो की सूची जल्द ही आ जाएगी।"
70 वर्षीय अमिताभ ने हाल ही में अपने पिता और जानेमाने कवि हरिवंश राय बच्चन के नाम से एक शिक्षण संस्थान बनाने की इच्छा जाहिर की थी। 'मधुशाला' और 'अग्निपथ' जैसी रचनाएं पेश वाले कवि हरिवंश राय बच्चन का 2003 में निधन हो गया था।
अमिताभ, हरिवंश राय के बड़े बेटे हैं।
अमिताभ ने एक नई परियोजना की ओर भी इशारा किया।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए डिजिटल प्रारूप पर कुछ पेचीद एक्शनों के लिए बातचीत की जा रही है, जल्द ही इसके बारे में और जानकारी दूंगा। यह बहुत रोमांचक हो सकता है।"