उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मेरा मानना है कि एक स्वतंत्र गीत या संगीत के लिए हमारे देश में पहचान बनाना बेहद मुश्किल काम है। संगीत चैनल और रेडियो स्टेशंस का कोई सहयोग आपको नहीं मिलता, किसी तरह का फिल्मी सहयोग नहीं मिलता।"
अपने पहले गीत 'पानी दा रंग' की सफलता के बाद 28 वर्षीय आयुष्मान ने अपनी दूसरी फिल्म 'नौटंकी साला' में दो और गीत 'तू ही तू' और 'साड्डि गली' गाए।
वीडियो जॉकी से अभिनेता बने आयुष्मान स्वीकार करते हैं कि एक फिल्म अभिनेता के रूप में उनकी लोकप्रिता के कारण ही उनके गाए गीतों को पहचान मिली।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह जल्द ही अपना खुद का संगीत एल्बम जारी करने वाले हैं, उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूं यह काम थोड़ा कठिन और यह विचार अव्यवहारिक है, क्योंकि मैं दूसरी परियोजनाओं में व्यस्त हूं। मेरे पास अभी 10 दिनों का खाली समय था, तो मैं 'ओ हीरीए' की रिकॉर्डिग कर पाया।"
वीडियो जॉकी, गायक और अभिनेता आयुष्मान खुराना कहते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा वाला इंसान होने का उनका कोई इरादा नहीं था।