फिल्म 'कृष 3' के बारे में कंगना कहती हैं, "वह कुछ अलग हट कर रोल करना चाहती थी। जो उन्हें इस फिल्म में करने का मौका मिला। लेकिन वह इस रोल को खलनायिका के रूप में नहीं देखती। वह कहती हैं कि आप इस रोल को खलनायिका की श्रेणी में नहीं रख सकते क्योकि ये रोबोट खुबसूरत है, सेक्सी है, और शैतान हैं जो हीरो से प्यार करती है।
इस प्रतिभावान अभिनेत्री ने अपने छोटे मगर सफल फ़िल्मी करियर में फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'राज़-2', 'तनु वेड्स मनु' और 'शूट आउट एट वडाला' जैसी हिट फिल्म देकर दर्शको के दिलों पर राज़ कर रही हैं। इसमें अनुराग बासु की फिल्म 'गैंगस्टर' भी है।
कंगना आगे कहती हैं, "वह इस फिल्म के अलावा फिल्म 'क्वीन', 'रिवाल्वर रानी' और 'रज्जो' कर रही है। ये सभी महिला प्रधान फ़िल्में हैं। वह 'रज्जो' में एक नाचने वाली का किरदार निभा रही है। जबकि 'क्वीन' में एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही है, और 'रिवाल्वर रानी' में राजनैतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रही हैं।
कंगना ने आगे बताया कि राकेश रोशन की फिल्म 'कृष-3' और तिग्मांशु धूलिया की 'रिवाल्वर रानी' में उन पर कई एक्शन द्रश्यों को फिल्माया गया है। 'कृष-3' के एक्शन को फिल्माने के लिए चीन से एक्शन-निर्देशक को बुलाकर उनकी मदद ली गयी है। उनका ये एक्शन दृश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है और इनकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
'रिवाल्वर रानी' का एक्शन 'कृष-3' तुलना में और भी कठिन है। इसमें जो फाइट सीन दिए गये हैं, उनमें रिवाल्वर, बंदूकों और हाथापाई का जमकर प्रयोग किया गया हैं। हमें ये सीन शूट करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।