एलेना कहती हैं, "मुझे इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है, क्योंकि मेरी हिन्दी काफी कमजोर है। मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं रणदीप और सोलोमन का जिन्होंने मेरी हिन्दी ठीक करने में काफी मदद की है। वह कहती हैं कि रणदीप ने उसे काफी प्रेरित किया रणदीप बेहद युवा, उत्साही तथा सशक्त अभिनेता हैं। उनकी प्रतिभा आपको अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए प्रेरित करती है। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री है।" ये कहना हैं फिल्म 'जॉन डे' की रणदीप की हीरोइन एलेना काजान का।
हाल ही में रणदीप और काजान को अपनी इस फिल्म के प्रचार के लिए साथ देखा गया था। एलेना रूसी है, जो कोलकाता में काम करने आई थी जहां उसे अचानक बंगाली फिल्म में काम करने का अवसर मिला। इसके बाद हिन्दी फिल्मों में हाथ आजमाने की सोच कर वह नौकरी छोड़ कर मुम्बई आ गई। यहां उसे सैफ अली खान की फिल्म 'एजैंट विनोद' में एक छोटा रोल करने का मौका मिला।"