अभिनेता के मेनेजर का कहना हैं, "वह शाम को काफी असहज महसूस कर रहे थे। इसलिए हम उन्हें रविवार शाम को लीलावती अस्पताल में लेकर गये थे। अब उनका नियमित रूप से चेक अप चल रहा हैं। हम उनसे कल शाम तक ही बात कर सकते हैं। लेकिन वैसे वह ठीक हैं।
अस्पताल के प्रवक्ता नरेश त्रिवेदी ने बताया, "दिलीप कुमार को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में है और उनकी हालत स्थिर है।" वहीं अस्पताल के एक सूत्र का कहना हैं, "वह वेंटिलेटर पर नही हैं, साथ ही वह सचेत और सामान्य हैं।"
90 वर्षीय, जिनका वास्तविक नाम मुहम्मद युसूफ खान है, वह अब तक 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना' जैसी बेहतरीन फिल्मों को अपनी अदाकारी से सजा चुके हैं। दिलीप कुमार को उनके नायाब अभिनय के कारण 'सर्वोत्तम अभिनेता' के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका हैं, जो उन्हें पहली बार 1954 में मिला था। इस के आलावा वह इसी श्रेणी में आठ बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं। साथ ही 1991 में पद्मभूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी मिला हैं। वह 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किये गये थे।