फिल्म के हद से ज्यादा बोल्ड होने के कारण इस पर कई तरह के सवालिया निशान लग गये थे। हालाँकि इस पर पहले पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक भी लगा दी थी। लेकिन फिलहाल फिल्म के बारे में खबर यह हैं कि इसने अपने रिलीज़ के साथ ही पहले ही दिन 12.50 करोड़, दूसरे दिन 13.25 करोड़ और इसके बाद धीरे-धीरे यह 40.75 करोड़ तक पहुंच गई।
यानी कि सिर्फ 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में अपनी लागत का दौगुना वसूल कर लिया हैं।
व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं, "ग्रैंड मस्ती' ने काफी अच्छा व्यापर किया हैं। इसने शुक्रवार को ही काफी अच्छी उड़ान भर ली थी। हालाँकि इसे शनिवार और रविवार को केवल पांच प्रतिशत की ही बढ़ोतरी मिली लेकिन फिर अचानक से फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली। मेहरा का मानना हैं कि फिल्म में केवल एक ही कमी रह गई और वह यह कि यह एक एडल्ट कॉमेडी हैं। जिस से इसे एक बड़ी प्रसिद्धि मिलने से रुक सकती हैं।
वहीं वितरक सुनील वाधवा का कहना हैं, "फिल्म ने शुक्रवार को 13.25 करोड़ का स्कोर किया। साथ ही यह हफ्ता 'ग्रैंड मस्ती' के पक्ष में दिखा। फिल्म को देखने वालों में से 95 प्रतिशत पुरुष दर्शक थे। फ़िल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं और जिसे देख कर लगता हैं कि यह कायम भी रहेगी। हो सकता हैं कि यह इस वर्ष की 10 उच्चतम फिल्मों में शामिल हो जाए।