विवेक कहते हैं, "यह काफी अलग रोल है। ऐसा मौका पूरे फिल्म करियर में एक बार ही किसी ऐक्टर को मिलता है। मेरा किरदार एक सुपरविलेन का है, जो अंधेरे पर राज करता है। वह मनुष्यों से नफरत करता है, क्योंकि उसे समाज ने स्वीकार नहीं किया है। उसमें बदले की भावना इतनी ज्यादा है कि उसने मानवता से लड़ाई के लिए खुद की दुनिया की रचना कर ली है। यह फिल्मी पर्दे के सबसे खौफनाक नेगेटिव किरदारों में से एक है।"
विवेक आगे कहते हैं, "मुझे नेगेटिव रोल निभाने में कोई मुश्किल नहीं आई, क्योंकि 'कंपनी' और 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' में निभाए गए इस तरह के किरदारों के लिए ही मुझे सबसे ज्यादा तारीफ मिली। बल्कि, मुझे इस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है। मैं अपने लिए नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों की तलाश करता रहता हूं। 'कृष 3' के साथ ऐसा ही था, इसलिए मैंने इसे तुरंत अक्सेप्ट कर लिया। मैं इसकी स्क्रिप्ट और अपने किरदार से इंप्रेस हो गया था।"