ऐशा ने रायगढ़ में प्रसिद्ध चक्रधर समारोह में ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति के दौरान कहा, "बैंकाक की तर्ज पर भारत में भी डांस बार खोले जाने चाहिए, ऐसे डांस बार खुलने से लोगों की विकृत मानसिकता पर काबू पाया जा सकता है। आगे वह कहती हैं कि इस रैप मामले में एक अन्य आरोपी जो नाबालिग है, उसे भी फांसी ही दी जानी चाहिए।
वहीं ऐशा पाश्चात्य परिधानों के पहने जाने को लेकर लड़कियों को सलाह देते हुए कहती हैं, "भारतीय संस्कृति, पहनावा और नृत्य पश्चिम से ज्यादा अच्छा है। वहीं ऐशा ने हिंदी सिनेमा में भारतीय नृत्य कम होने की वजह से लोगों के अपने बच्चों को सालसा और सांबा जैसे विदेशी नृत्य सीखाने पर भी चिंता व्यक्त की हैं।
फिल्मों से दूर होने के सवाल पर ऐशा ने इंकार करते हुए कहा हैं कि उन्होंने अपनी माँ से नृत्य और पिता से एक्शन सीखे हैं। वह कहती हैं कि वह रजिया सुल्तान जैसी फिल्म में अभिनय करना चाहती हैं।