इस कार्यक्रम के प्रायोजक दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक के संयोजन से वस्त्र मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), हस्तशिल्प, गृह मंत्रालय एवं अरुणाचल प्रदेश सरकार हैं।
कार्यक्रम के निदेशक विक्रम राय मेधी ने एक बयान में कहा, "सेलेक्ट सिटी वॉक में 80 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें पूर्वोत्तर की कला, सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेगी। इससे दिल्ली और बाहर के दूसरे शहरों के लोगों में पूर्वोत्तर के प्रति उत्सुकता जगेगी और सकारात्मक जागरुकता आएगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।"
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण संयुक्ता बरुआ का सत्रिय नृत्य, रॉक बैंड फेदरहेड की प्रस्तुति और मेघना राय मेधी, अजी सेमी रेंगमा एवं मोना-पाली का फैशन शो होगा।