तभी से बाकी दोनों खानों, आमिर और सलमान और उनकी आगामी फिल्मों को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई हैं। हर किसी को ये देखने की बेचैनी हैं कि अब कौन होगा जो शाहरुख की इस फिल्म का स्कोर तोड़ कर दिखाएगा।
ऐसे में एक खान योद्धा यानी सल्लू ने तो इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया हैं। याद हो तो उन्होंने अभी कुछ दिन पहले एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि शाहरुख को मैं अपनी फिल्म के माध्यम से मात दूंगा। लेकिन उनकी फिल्म 'मेंटल', जिसे वह शाहरुख़ की फिल्म 'के सामने मैदान में उतरना चाहते हैं, वह तो अगले साल आएगी, लेकिन फिलहाल जिस फिल्म के सामने यह चुनौती खड़ी हैं वह हैं आमिर की फिल्म 'धूम-3', जिसे 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा हैं।
लेकिन शायद सलमान की तरह आमिर इस बात को खुल कर स्वीकार नहीं करना चाहते। मि. परफेक्टनिस्ट का इस बारे में कहना हैं कि वह ऐसी किसी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हैं।
आमिर कहते हैं, "मैं अपनी फिल्म 'धूम-3' से केवल दर्शको का दिल जीतना चाहता हूँ। वह कहते हैं कि मेरे लिए फिल्म की कमाई नही लोगो से मिली प्रशंसा महत्वपूर्ण होती है। मैं अपने दर्शको का दिल जीतना चाहता हूं। मैं अपनी फिल्मों के जरिए 100 करोड़ लोगो के दिलो में बसना चाहता हूं। मेरे लिए 100 करोड़ रूपए की कमाई अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।"
आमिर की यह फिल्म यशराज बैनर में बनी हैं, और इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया हैं। फिल्म में आमिर के अलावा, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैट की भी मुख्य भूमिका हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।