Wednesday, September 25, 2013 16:17 IST
By Santa Banta News Network
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के भूतपूर्व छात्र विपिन शर्मा का मानना है कि हर अभिनेता को औपचारिक प्रशिक्षण दिया जाना बेहद महत्वपूर्ण है। विपिन ने आईएएनएस से कहा, "यदि आपके दांतों में तकलीफ होगी तो क्या आप किसी अप्रशिक्षित डॉक्टर के पास जाएंगे, नहीं न। तो फिर एक अप्रशिक्षित अभिनेता क्यों चाहेंगे। एक अभिनेता के करियर के लिए प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण कारक है। प्रशिक्षित अभिनेता में कुछ तो होता है, जो उसके अभिनय को दिलचस्प बनाता है।"
विपिन ने कहा, "कोई भी बड़ी आसानी से एक प्रशिक्षित अभिनेता और एक अप्रशिक्षित अभिनेता के बीच फर्क बता सकता है। प्रशिक्षण के जरिए अभिनय में गहराई आती है, इसलिए मुझे लगता है हर अभिनेता का औपचारिक प्रशिक्षण से गुजरना जरूरी है।"
विपिन 'तारे जमीं पर', 'जन्नत' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।