माधुरी सबसे सुंदर और शाहरुख सबसे आत्मविश्वासी हैं: आर टी चावला

Wednesday, September 25, 2013 16:22 IST
By Santa Banta News Network
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में से कुछ ऐसे खूबसूरत चेहरे भी हैं, जिनकी सुंदरता का पूरा संसार क़ायल हैं। लेकिन ये सिर्फ उनकी सुंदरता ही नहीं है, जिसने उन्हें लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बनाया है।

बल्कि इसमें फोटोग्राफी में महारत रखने वाले उन कैमरामैन की प्रशंसनीय कलाकारी भी है, जिन्होंने अपने सक्षम प्रयास से इन सिने आकाशगंगा के सितारों की सुन्दरता को कैमरे में संजोया है। फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसा ही एक नाम है आर टी चावला का, जिन्होंने बॉलीवुड के इन सबसे खूबसूरत चेहरों को न सिर्फ अपने कैमरे में कैप्चर किया, बल्कि अपनी फोटोग्राफी से उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया।

पेश हैं आर टी चावला से बातचीत के कुछ अंश-

जिस युग में आपने ये क्षेत्र अपने करियर के रूप में चुना उस वक़्त ये एक अपारंपरिक विकल्प था। फिर ये आपने कैसे किया?
आप कह सकते हैं, कि यह संयोग से ही हुआ। मैंने इस क्षेत्र में अपना पहल कदम सालों पहले उस समय रखा था। जब 1988 में धर्मेंद्र की फिल्म 'ऐलान-ए-जंग' की शूटिंग चल रही थी। वहां मैंने शूट के कुछ चित्र क्लिक किये थे। जिन्हें मैंने अभिनेता और क्रू के सदस्यों को दिखाया था। उन्हें वह फ़ोटो बेहद पसंद आए थे। उस वक़्त मेरे द्वारा क्लिक किये उन फ़ोटो को उस युग के प्रसिद्ध कैमरामैन जोगिंदर सिंह ने देख कर न केवल मेरा मनोबल बढ़ाया, बल्कि मुझे मुंबई आने के लिए भी कहा। हालांकि पहले मैंने इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया। मुझे लगा कि यह बस एक साधारण सा निमंत्रण हैं। लेकिन एक दिन मैंने मुंबई जाने और सपनों के शहर में जाकर कोशिश करने का फैसला किया।

शुरू में तो मैंने सिर्फ त्योहारों, जैसे गणेश उत्सव को ही कैप्चर किया। लेकिन धीरे-धीरे यह बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। मुझे अब भी याद हैं, मैंने बॉलीवुड में अपनी पहली शुरुआत फिल्म 'पत्थर का इंसान' से की थी।

आप मुंबई नगरी से नहीं है। तो क्या कभी आपने यह महसूस किया कि आप एक बाहरी व्यक्ति हैं?
नहीं, उस समय के सभी कलाकार न सिर्फ बेहद सहायक थे, बल्कि उत्साह बढ़ाने का काम भी करते थे। जिनमें से एक नाम हैं जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता, और वो नाम हैं विनोद खन्ना का। उस वक़्त विनोद खन्ना के लिए सबके मन में एक धारणा होती थी,कि वह बेहद चूज़ी कलाकार हैं और सिर्फ उन्ही के साथ काम करना पसंद करते थे जिन पर उन्हें यकीन हो। लेकिन जब मैंने उन्हें अपनी इच्छा के बारे में बताया तो वह एक बार में ही सहमत हो गये और लगातार मेरे लिए एक सहायक की भूमिका निभाई।

आपका बिलकुल एक अलग क्षेत्र था, तो क्या कहीं आपने बाकी लोगों से अलग महसूस किया?
(हँसते हुए) मैं शैक्षिक मामले में औसत दर्जे का था। साथ ही किताबों के साथ मेरी इतनी अच्छी बनती भी नहीं थी। तो मेरे पास डॉक्टर या इंजीनियर बनने का तो कोई चुनाव ही नहीं था। लेकिन हाँ फोटोग्राफ मेरा पैशन था। इसलिए मैंने कभी भी अपने इस अपरम्परागत करियर को लेकर असहज महसूस नहीं किया।

कैरियर के इस तरह के एक लंबे समय के पाठ्यक्रम में आपने बहुत सारे फ़िल्मी सितारों के साथ काम किया होगा। आपको सबसे ज्यादा सुन्दर चेहरा और इंसान कौन लगा?
जहाँ तक किसी एक सबसे सुंदर चेहरे को चुनने की बात है, तो ये बेहद मुश्किल काम है। लेकिन अगर चुनना ही पड़े तो मैं श्रीदेवी और माधुरी का नाम लेना चाहूँगा। इन दोनों के ही फ़ीचर बड़े अच्छे है। लेकिन जहाँ तक उन्हें कैमरे में कैप्चर करने की बात है, तो मैं माधुरी का नाम लूँगा, क्योंकि उनका नाम मैं आसानी से शीर्ष पर रख सकता हूँ।

जहाँ तक श्रीदेवी की बात हैं, निसंदेह वह बॉलीवुड की कुछ बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। लेकिन अगर उन्हें कैमरे में कैप्चर करने का सवाल हैं, तो केवल कुछ एंगल से ही उनकी सुंदरता उभर कर सामने आती हैं। लेकिन माधुरी के मामले में ये ज़रूरी नहीं हैं, कि किस एंगल से उन्हें कैप्चर किया जा रहा हैं।

आपके हिसाब से इंडस्ट्री का सबसे विनम्र पुरुष कौन हैं?
निस्संदेह मैं विनोद खन्ना का नाम लूँगा। लेकिन हाँ ठीक उसी तरह मैं शाहरुख खान का नाम भी लूँगा। शाहरुख का रवैया और विश्वास ही है, जिसने उन्हें एक सुपर स्टार बना दिया। 90 के दशक में जब शाहरुख़ रवीना टंडन के साथ फिल्म 'ज़माना दीवाना' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक़्त आम तौर पर लोग सह-अभिनेत्रियों के साथ फ़ोटो खिंचवाने से बचा करते थे। लेकिन शाहरुख ने कभी इस तरह की बातों की परवाह नहीं की।

जब आपने फ़ोटोग्राफी शुरू की थी, उस युग में और वर्तमान परिदृश्य में आप कुछ फर्क महसूस करते हैं?
निश्चित रूप से ऐसा हैं, उस युग में हम जब काम किया करते थे, तो हम अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध साझा भी किया करते थे। मैंने बहुत सी अभिनेत्रियों जैसे दिव्या भारती, शिल्प शेट्टी, कीमी काटकर और इनके आलावा भी बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। उस वक़्त हमारे बीच काम के साथ एक भावनात्मक रिश्ता भी हुआ करता था।

लेकिन इस युग में, मायने बदल गये है। आज के फोटोग्राफरों को लगता हैं कि एक हद तक जाकर एक्सपोज़ की फ़ोटोग्राफी करना ही एक सफल और बड़ी पत्रकारिता है। अभी कुछ ही दिनों पहले, मुझे के नए चलन के बारे में पता चला हैं कि 'पेज़-3' फोटोग्राफी के नए प्रोफेशन के तौर पर उभरा हैं जिसे 'पापा-राजू' का नाम दिया गया है। जिसमें कैमरा मैन सितारों के निजी जीवन को कैप्चर करने के लिए तैयार रहते हैं। जो मेरे हिसाब से इस पेशे का एक सही तरीका नहीं है।

उनके लिए जो पेज-3 फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, आप क्या कहना चाहेंगे?
इसके लिए मैं यही कहना चाहूँगा कि कठिन परिश्रम के अलावा और कोई चारा नहीं हैं। तो मैं जो सलाह दे सकता हूँ वह यह हैं कि अपना एक उद्देश्य तय करो और उस पर तब तक चलते रहो जब तक वह आपको मिल न जाए।
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT