'शोले' के निर्माता और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया(एनएफडीसी) के अध्यक्ष सिप्पी का मानना है कि हाल के वर्षो में वैश्विक धरातल पर भारतीय सिनेमा की यात्रा बेहद उत्साहजनकरही है।
एक बयान में सिप्पी ने कहा, "ऑस्कर चयन की दौड़ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग', ज्ञान कोरिया की 'द गुड रोड' और रितेश बत्रा की 'द लंचबॉक्स' जैसी उत्कृष्ट फिल्मों से जुड़ना एनएफडीसी के लिए गर्व की बात है। ज्ञान कोरिया की फिल्म का भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चयन होना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा का जश्न है।"
उन्होंने कहा, "एक अनूठी, छोटी और खूबसूरत फिल्म। हम खुश हैं कि अकादमी अवार्ड्स के लिए 'द गुड रोड' चयनित हो चुकी है। हमारी इस यात्रा में भारतीय फिल्म बिरदारी और सभी भारतीयों का समर्थन मिलने का इंतजार है।"