करीना ने मेरी खाली जगह भर दी : करिश्मा

Friday, September 27, 2013 19:20 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर को लगता है कि उनके फिल्मोद्योग से बाहर जाने से हुई खाली जगह को उनकी बहन करीना कपूर ने भर दिया। उन्होंने करीना के अपने चचेरे भाई रणबीर के साथ परिवार की अभिनय परंपरा को आगे बढ़ाने पर खुशी भी जाहिर की।

वर्ष 2003 में शादी के बाद से अभिनय छोड़ देने वाली करिश्मा ने एक साक्षात्कार के दौरान आईएएनएस को बताया, "मैं अपने फैसले पर अफसोस नहीं करती। मैं कह सकती हूं कि मेरी खाली जगह को करीना ने भर दिया है। मेरा चचेरा भाई रणबीर भी अच्छा काम कर रहा है। मैं खुश हूं कि परंपरा जारी है।"

दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी करने वाली करिश्मा ने इसी साल तलाक लिया है। 'राज हिंदुस्तानी' और 'बीवी नंबर वन' जैसी फिल्में करने वाली करिश्मा अपने बच्चों समेयरा (8) और कियान (3)की परवरिश के लिए फिल्मों से दूर हुई थीं।

करिश्मा ने 2012 में 'डेंजरस इश्क' से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन फिल्म सफल नहीं हो पाई। अभी भी बच्चे ही करिश्मा की पहली प्राथमिकता हैं।

'फिजा' और 'जुबैदा' जैसी गैर-व्यवसायिक फिल्में करने वाली करिश्मा कहती हैं, "काम ना करने का फैसला मैंने सोच समझ कर किया था। मैं बच्चों के शुरुआती समय में उनके साथ रहना चाहती थी। अब मैं घर से बाहर जाती हूं लेकिन बच्चे मेरी पहली प्राथमिकता हैं।" उनके स्टार दर्जे पर बच्चों की कैसी प्रतिक्रिया है, इस बात पर करिश्मा कहती हैं, "मेरी बेटी मुझे लेकर बहुत सहज है। उसके लिए मैं सिर्फ उसकी मां हूं। पहले मैं मां हूं, कलाकार तो उसके बाद आता है।"

करिश्मा सख्त नहीं बल्कि अनुशासिनप्रिय मां हैं।

उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं सख्त मां हूं, लेकिन अनुशासन महत्वपूर्ण है। बच्चों के लिए समय और दिनचर्या महत्वपूर्ण है।"

करिश्मा अपने बच्चों को चकाचौंध से बचाए रखना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, "मैं बच्चों को सार्वजिनक चकाचौंध से बचाने का प्रयास करती हूं। मैं उन्हें सामान्य बचपन देना चाहती हूं जैसा हमारा था। हम स्कूल बस से स्कूल जाते थे, स्कूल में खाना खाते थे। हमारे लिए कुछ विशेष नहीं किया गया।"

करिश्मा ने हाल ही में गर्भावस्था और मातृत्व संबंधी अपनी किताब 'माई यम्मी मम्मी गाइड' का विमोचन किया है।
जिम के अंदर अपनी बोल्डनेस का प्रदर्शन करती दिखी शर्लिन चोपड़ा!

शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपने हॉट तस्वीरों और वीडियोज़ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से शर्लिन ने अपनी

Saturday, May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई में सशस्त्र बलों के समर्थन में उतरा पूरा बॉलीवुड!

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारतीय सेना ने एक निर्णायक काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन चलाया, जिसमें

Saturday, May 10, 2025
डिवाइन इन द स्पॉटलाइट: परीमैच ने भारतीय रैप आइकन के साथ की खास मुलाकात!

बेस गिर गया, रोशनी मंद हो गई, और ऊर्जा बढ़ गई क्योंकि अग्रणी वैश्विक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म परीमैच ने अपने वैश्विक ब्रांड

Saturday, May 10, 2025
रेमो डिसूजा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को बताया खास!

रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की शुरुआत अमेज़न एमएक्स प्लेयर - अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्क्रीन

Saturday, May 10, 2025
गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: न्यू सुपरनोवा मॉन्स्टरवर्स मूवी का धमाकेदार टीज़र रिलीज़!

हाल ही में हॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने मॉन्स्टरवर्स सीरीज़ के न्यू चैप्टर की

Saturday, May 10, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT