अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार ए.आर. मुरुगादौस की अगली फिल्म 'हॉलीडे' में नजर आएंगे। अक्षय का कहना है कि फिल्म स्लीपर सेल्स पर आधारित है और वह इसके लिए काफी रोमांचित हैं। अक्षय कहते हैं, "मैं मुरुगादौस के साथ 'हॉलीडे कर रहा हूं। मुझे 'स्पेशन 26' और 'ओएमजी : ओह माई गॉड!' जैसी हर तरह की फिल्मों में काम करना पसंद है। आप कुछ करना चाहते हैं तो आगे बढ़िए और कर डालिए।"
अक्षय ने एक सामूहिक सक्षात्कार में संवाददाताओं को बताया, "मेरी अगली फिल्म 'हॉलीडे' एकदम अलग विषय पर आधारित है। इस फिल्म के लिए मैं बहुत रोमांचित हूं। लेकिन अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता। यह स्लीपर सेल्स पर आधारित है जिसे आप लोगों ने कभी नहीं सुना होगा।"
'हॉलीडे' में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। यह फिल्म विजय और काजल अभिनीत तमिल फिल्म 'थुपाक्की' का हिंदी रीमेक है।
अक्षय ने कहा कि वह चरित्र आधारित भूमिकाएं और करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं चारित्र आधारित भूमिकाएं करना पसंद करता हूं लेकिन लोग व्यावसायिक सिनेमा पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इस तरह की फिल्में जल्दी नहीं आती हैं। लेकिन मुझे ऐसा किरदार मिला है। मैं इसमें अच्छा भविष्य देख रहा हूं।"
अक्षय इस समय एंथनी डीसूजा निर्देशित 'बॉस' के प्रचार में व्यस्त हैं।
Friday, September 27, 2013 19:23 IST