हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माण, प्रचार, विपणन और विज्ञापन पर 60 करोड़ से अधिक की लागत आई है।
निर्देशक ने कहा, "हमने फिल्म के प्रदर्शन के लिए भारत में 3,600 और विदेशी में 700 सिनेमाघरों को तय कर लिया है।"
फिल्म में दर्शक रणबीर का किरदार पसंद करेंगे या नहीं, इस बात का खुलासा तो फिल्म प्रदर्शन के बाद ही होगा।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने आईएएनएस को बताया, "यह एक बड़ी फिल्म है और इस सप्ताह कोई दूसरी फिल्म भी प्रदर्शित नहीं होनी है। दर्शकों को फिल्म रास आएगी या नहीं, यह जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा।"
'बेशर्म' में अभिनेता रणबीर कपूर के संग पिता ऋषि कपूर व मां नीतू सिंह भी हैं। मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया निवासी पल्लवी शारदा की बतौर अभिनेत्री यह पहली फिल्म है।