दरअसल इन तीनों बॉलीवुड दिग्गजों सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने कपिल को फोन कर के उनकी हर तरह से सहायता करने का न सिर्फ आश्वासन दिया हैं, बल्कि कपिल के साथ हर तरह से साथ खड़े होने का भी भरोसा दिलाया है, और इनमें सबसे ऊपर नाम है, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का। इनके बाद लता और रोहित शेट्टी ने भी शाहरुख की ही तरह कपिल को वित्तीय सहायता देने के लिए कहा।
ज्ञात हो कि 25 सितंबर को कपिल के 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आग लगने के बाद से ही इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था। यह वह मंच था जहाँ हर शाम कॉमेडी का सबसे बड़ा कार्यक्रम चलता था, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेता अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए शरीक हो थे और जिसका पूरा भारत जमकर लुत्फ़ उठाता था। ऐसे में इस सेट पर आग लगने से न सिर्फ कपिल के जीवन बल्कि इंडस्ट्री और दर्शकों के मनों में भी भूचाल सा आ गया।
इतना ही नहीं कपिल की मुश्किलें उस वक़्त और भी बढ़ गई जब उनके ऊपर इन्कम टैक्स का भी छापा पड गया। लेकिन अब वह अपने आप को अकेला महसूस नहीं कर रहे है, और इसका कारण है बॉलीवुड परिवार का उनके हक़ में उतरना।
कपिल कहते है, "उनका मुझे कॉल करना एक बहुत बड़ी बात था। यहाँ तक कि लताजी के अलावा मुझे शाहरुख खान, रोहित शेट्टी सहित बॉलीवुड के कई लोगों ने मुझे फ़ोन कर के कहा कि "हम तुम्हारे साथ है, बताओ कितने दिनों में सेट खड़ा करना है। मैं इन सब बातों को सुनकर अभिभूत हो गया हूँI फिल्म इंडस्ट्री बिलकुल एक परिवार की तरह है।
टैक्स के बारे में सफाई देते हुए कपिल कहते हैं, "मैं कर चोर नहीं हूं, साथ ही मैं उन खबरों से बहुत आहत हूं जिनमें कहा गया है कि मैं कर चोर हूं। वह आगे कहते हैं कि मैं यह देखकर हैरत में हूं कि बाकी का कर्ज अभी न चुकाने को लेकर इतना शौर-शराबा क्यों मचाया जा रहा है। यह सर्विस टैक्स से जुड़ा मामला है इनकम टैक्स से नहीं। कपिल ने साफ किया, 'मैं बाकी की रकम अदा कर दूंगा।"