रविवार को यहां जीक्यू मैन ऑफ द ईयर्स पुरस्कार के रेड कार्पेट पर दिव्या ने संवाददाताओं से कहा, "मैं कहना चाहूंगी कि एकेडमी अवार्ड्स के लिए कई फिल्मों का चयन किया गया है। इस दौड़ में 'भाग मिल्खा भाग', 'द लंचबॉक्स', 'शिप ऑफ थीसियस' भी थीं। मुझे लगता है कि हम इसके काबिल थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
लेकिन दिव्या गुजराती फिल्म 'द गुड रोड' को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुने जाने से खुश हैं।
दिव्या ने कहा कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त इस फिल्म 'द गुड रोड' की सफलता की कामना करती हूं।
उन्होंने कहा, "हम इस फिल्म के साथ विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसलिए मैं इसकी ऑस्कर में कामयाबी की कामना करूंगी।"
उल्लेखनीय है कि 'द गुड रोड' का चयन हिंदी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश', मलयालय फिल्म 'सेल्युलॉयड' और बांग्ला फिल्म 'शब्दो' सहित अन्य 21 फिल्मों में से किया गया है।