अभिनेता गुलशन देवैया ने फिल्मों में अभी तक नकारात्मक किरदार ही निभाए हैं। लेकिन फिल्म निर्मात्री पूजा भट्ट की आने वाली फिल्म 'कार्बेट' में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। गुलशन का कहना है कि यह भूमिका उनके लिए अब तक की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी। गुलशन ने आईएएनएस को बताया, "मैं 'कार्बेट' में मुख्य भूमिका निभा रहा हूं। यह मेरी जिंदगी में अब तक का सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण किरदार होगा। लेकिन मैं फिल्म को लेकर आश्वस्त हूं, क्योंकि पूजा को मुझ पर पूरा भरोसा है। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी।"
विज्ञापन फिल्म निर्माता दिल्ली के कौस्तव नारायण पहली बार फिल्म निर्देशन कर रहे हैं।
गुलशन इससे पहले 'शैतान' 'हेट स्टोरी' और 'दम मारो दम' जैसी फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने पूजा भट्ट के साथ दो फिल्मों के लिए अनुबंध किया है।
उन्होंने कहा, "हां मैंने पूजा भट्ट के साथ दो फिल्मों के लिए अनुबंध किया है। एक तो 'कार्बेट' है और दूसरी फिल्म के विषय में खुलासा करने की इजाजत अभी नहीं है।"
इस बीच गुलशन संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।
Monday, October 07, 2013 17:07 IST