ब्रिटिश अभिनेत्री हेजेल कीच और अभिनेता रजत रावेल के बाद शनिवार को 'बिग बॉस' के घर से अनीता आडवानी की भी विदाई हो गई। सुपरसितारे राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनीता को वी जे एंडी और शिल्पा अग्निहोत्री से दिवंगत सुपरस्टार के साथ बिताई जिंदगी के लमहों के बारे में बताते हुए देखा गया था।
अनीता ने पहले कहा था कि वह पिछले साल जुलाई में राजेश खन्ना की मौत के बाद तनाव से बाहर आने के लिए बिग बॉस में आई हैं।
वह अभिनेता अरमान कोहली और तनिशा मुखर्जी से घुलती-मिलती दिखीं।
अनीता की इस विदाई के लिए उनके साथ-साथ वी जे एंडी, गौहर खान, एली एवरम और आसिफ अजीम को भी नामित किया गया था।
बिग बॉस के घर में अब वी जे एंडी, गौहर, कुशल टंडन, अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री, तनिशा, अरमान, आसिफ, संग्राम सिंह, एली, रतन राजपूत, काम्या पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी बचे हैं।
Monday, October 07, 2013 17:08 IST