फिल्म 'काय पो चे' से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता राजकुमार यादव को निर्देशक अजय बहल संग उनकी अगली फिल्म में काम करने का बेसब्री से इंतजार है। यादव का मानना है कि यह परियोजना हटकर है। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं 'बी.ए. पास' का निर्देशन कर चुके अजय बहल संग अपनी अगली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह फिल्म बहुत हटकर है और फिलहाल मुझे इसके बारे में बोलने की इजाजत नहीं है।"
इस अभिनेता ने बताया कि फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश अभी जारी है।
यादव ने कहा, "हम फिल्म के लिए अभी प्रमुख अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। हम अक्टूबर के आखिर में शूटिंग शुरू कर देंगे।"
महेश भट्ट द्वारा निर्मित इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है।
फिलहाल यादव हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह मरहूम मानव अधिकार वकील शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित है। 18 अक्टूबर के दिन प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में राजकुमार यादव प्रमुख भूमिका में हैं।
Monday, October 07, 2013 17:11 IST