संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' में नकारात्मक किरदार निभा रहे गुलशल देवैया का कहना है कि 'रामलीला' में किरदार मिलना सपना सच होने जैसा है। वह यह भी महसूस करते हैं कि बॉलीवुड में उन्हें एक ही तरह के किरदार मिल रहे हैं। फिर भी उन्हें भरोसा है कि 'रामलीला' उनके लिए सबसे बड़ा टिकट साबित होगी। गुलशन ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड में अब मुझे एक ही तरह के किरदार मिल रहे हैं, लेकिन यह निर्माताओं की गलती नहीं है।"
वह आगे कहते हैं, "इस फिल्म के बाद मैं बहुत खुश हूं, मैं दो फिल्मों में नकारात्मक किरदार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ये मेरी छवि तोड़ने के लिए सही साबित होंगे।"
गुलशन पहले 'शैतान' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
'रामलीला' में किरदार मिलना गुलशन के लिए सपने के सच होने जैसा है।
उन्होंने कहा, "'रामलीला' मेरे लिए बड़े टिकट जैसी है। मैं संजय सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे किरदार दिया। मैं इसमें नकारात्मक भूमिका कर रहा हूं। यह ऐसे व्यक्ति का किरदार है जो जिसे खुद पर बहुत घमंड है, यह अहंकारी, गुस्सैल और जटिल चरित्र का व्यक्ति है। मुझे लगा था कि मैं इस किरदार के योग्य नहीं हूं, लेकिन संयोगवश मैंने इसे कर लिया।"
'रामलीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Monday, October 07, 2013 17:12 IST