बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म 'क्वीन' में उनका किरदार न दिवंगत हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की जिंदगी पर आधारित है और न ही मनोरंजन व्यवसाय पर। यहां शुक्रवार को 'सिने ब्ल्ट्जि' के आवरण पृष्ठ पर छपी अपनी तस्वीर का अनावरण करने पहुंचीं 26 वर्षीया कंगना ने कहा, "'क्वीन' एक बहुत ही भोली लड़की की कहानी है जो दिल्ली के उपनगरीय इलाके में रहती है। यह लड़की अपनी सुहागरात पर अकेली रह जाती है। वह सुहागरात पर अकेली क्यों रह जाती है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।"
कंगना आगे कहती हैं, "'क्वीन' वह किरदार है जिसे मैं निभाऊंगी। यह अब तक का बहुत ही भावुक और कमजोर लड़की का किरदार होगा। यह मर्लिन मुनरो या मनोरंजन व्यापार से संबंधित नहीं है।"
18वें बुसाल फिल्मोत्सव (बीआईएफएफ) के एशियन सिनेमा संभाग में 'क्वीन' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं।
बीआईएफएफ गुरुवार को शुरू हो चुका है। इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा।
'गैंग्स्टर', 'फैशन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुकीं कंगना का कहना है कि फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में उनका किरदार उन्हें सबसे कठिन लगा।
कंगना ने कहा, " 'रिवॉल्वर रानी' का किरदार काफी मुश्किल था। इसमें मैंने डकैत के साथ राजनीतिज्ञ का किरदार किया है। इसमें तेज लड़की, कमजोर लड़की, 'क्वीन' और सब कुछ है। इस लिए यह बहुत चुनौती पूर्ण है।"
साईं कबीर निर्देशित 'रिवॉल्वर रानी' के निर्माता तिग्मांशु धूलिया हैं। इसमें कंगना के साथ वीर दास नजर आएंगे।
Monday, October 07, 2013 17:19 IST