फिल्मकार रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि 'सत्या 2' अंडरवर्ल्ड पर बनी उनकी अंतिम फिल्म होगी और इसके बाद वह रोमांसप्रधान फिल्में बनाना चाहते हैं। वर्मा की 'सत्या', 'कंपनी' व 'सरकार' जैसी गैंग्स्टर फिल्में काफी सफल रही थीं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हां, 'सत्या 2' मेरी अंडरवर्ल्ड पर बनी अंतिम फिल्म हो सकती है। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बाद कोई गैंग्स्टर फिल्म बनाना चाहता हूं। अब अंडरवर्ल्ड का असर ज्यादा नहीं रहा है।"
'सत्या 2' 1998 में प्रदर्शित हुई सफलतम फिल्म 'सत्या' का अगला संस्करण है। इसमें नवोदित कलाकारों को लिया गया है और फिल्म 25 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वह रोमांसप्रधान फिल्में बनाएंगे। इस पर उन्होंने कहा, "हां, मैं प्रेम कहानी पर आधारित फिल्में बनाना चाहूंगा। मेरे पास इस तरह की दो पटकथाएं तैयार हैं। एक मार्शल आर्ट्स पर आधारित है और इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।"
Tuesday, October 08, 2013 17:19 IST