आज कल शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'रैम्बो राजकुमार' के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। उनका यह ट्रेलर यू ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस ट्रेलर में शाहिद काफी आक्रामक रूप में विरोधियों पर भारी पड़ते दिख रहे है। कहा जा सकता हैं कि एक्शन के मामले में यह उनकी पहली फिल्म होगी। यहाँ तक की शाहिद के एक्शन और फाइटिंग सीन से फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा भी बेहद प्रभावित है।
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और बेहतरीन डांसर प्रभुदेवा शाहिद की तारीफ करते हुए कहते है, "उनकी आने वाली फिल्म में 'आर.राजकुमार' का टाईटिल किरदार शाहिद कपूर से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। शाहिद ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है।
प्रभुदेवा फिल्म के बारे में बताते हुए कहते है, "इस फिल्म में प्यार, डांस, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी सब कुछ है। साथ ही भारतीय दर्शक इन बातों को पसंद करते है। 'आर.राजकुमार' एक रोमांटिक फिल्म है लेकिन इसमें अलग तरह का एक्शन भी है। इस फिल्म के बाद शाहिद को लोग एक्शन हीरो के रूप में भी पसंद करेगें।
6 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा दोनों की ही पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें दोनों को जबरजस्त एक्शन करते देखा जाएगा और जो दोनों को एक्शन हीरो और हीरोइन के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित होगी।
Tuesday, October 08, 2013 17:30 IST