ऋतिक रोशन और करीना एक समय की सबसे हॉट फ़िल्मी जोडियों में से एक रह चुके है। लेकिन अब ये जोड़ी काफी लंबे समय के बाद एक साथ जिस फिल्म 'शुद्धि' में नज़र आने जा रही है, कहा जा रहा हैं कि वह बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है।
कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म की कीमत 150 करोड़ होगी। करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे।
सूत्रों का कहना है, "फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में करना चाहते हैं। इससे पहले वे कई बार भोपाल जा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने शूट करने के लिए जगह भी चुन ली है। आपको बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म बनेगी। इससे पहले एंथनी डिसूजा की फिल्म 'ब्लू' और शाहरुख की फिल्म 'रा वन' ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाई थी, लेकिन इस फिल्म ने सारे रिकार्ड तोड़ने का इरादा बनाया है।
वहीं फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा का कहना है, "बताया कि फिल्म के लिए भोपाल की खूबसूरत झीलों को चुना गया है। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करने की योजना है। हालांकि अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि प्रोडक्शन हाउस पर फिल्म का बजट निर्भर करता है।"
Tuesday, October 08, 2013 17:31 IST