अभिनेता राजकुमार अपनी नई फिल्म 'शाहिद' के एक दृश्य में निर्वस्त्र नजर आएंगे। वह इस दृश्य को देने में सहज नहीं थे लेकिन उनका कहना है कि वह खुद को सीमाओं में नहीं बांधना चाहते। राजकुमार ने आईएएनएस से कहा, "मैं खुद को सीमाओं में नहीं बांधना चाहता लेकिन नग्न दृश्य देने में सहज महसूस नहीं करता हूं।"
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी 'शाहिद' में राजकुमार ने एक वकील व मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की भूमिका निभाई है। शाहिद की 2010 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी।
राजकुमार ने कहा, "फिल्म में एक दृश्य है जिसके लिए मुझे नग्न होना पड़ा और उसमें मुझे प्रताड़ित किया जाना था। मैंने किरदार की आवश्यकताओं को समझा को निर्देशक के समक्ष नग्न दृश्य देने के लिए सहमति दी।"
उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के रूप में आपकी कोई शर्ते नहीं होनी चाहिए बल्कि दृश्य ऐसे होने चाहिए जिन पर आप यकीन कर सकें। यदि यह पटकथा का मजबूत हिस्सा है, तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है।"
राजकुमार 'एलएसडी: लव, सेक्स और धोखा', 'रागिनी एमएमएस' व 'काई पो छे' जैसी फिल्मों में समानांतर भूमिकाएं निभा चुके हैं।
Wednesday, October 09, 2013 16:06 IST