ये तो सभी को पता हैं कि रणवीर दीपिका और अनुष्का किसी न किसी तरह एक दूसरे से कोई न कोई संबंध तो रखते ही है। जैसे कि आज कल रणवीर सिंह भले ही दीपिका के साथ डेट कर रहे हो लेकिन एक वक़्त था जब वह दीपिका नहीं बल्कि अनुष्का के करीब हुआ करते थे। लेकिन भले ही रणवीर अनुष्का से अलग हो गये हो लेकिन और आज दीपिका के करीब हो लेकिन एक आदत हैं जो तीनों में एक जैसी है।
दरअसल ताजा खबर ये हैं कि रणवीर और दीपिका का अनुसरण करते हुए दर्द में भी 13 घंटे लगातार शूट किया। ये बात हैं उस समय की जब दीपिका मुंबई के एक नाईट क्लब में एक कमर्शियल शूट में व्यस्त थी। कहा जा रहा हैं कि उस वक़्त अनुष्का के घुटने में न सिर्फ दर्द था बल्कि सुजन भी थी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने पूरा दिन इस शूट में लगाया और इसे खत्म करके ही दम लिया।
ये तो थी अनुष्का की बहादुरी! लेकिन अभी इस बात को भी ज्यादा दिन नहीं बीते है, जब रणवीर दुर्गापुर में बावजूद इन्फेक्शन और तेज बुखार के फिल्म 'गुंडे' की पूरी शूटिंग ख़त्म कर ही मुंबई लौटे और आकर अस्पताल में भर्ती हो गये। वहीं इसके बाद दीपिका ने भी रणवीर की इस बात का अनुसरण किया और फिल्म 'रामलीला' के दौरान कमर में तेज दर्द के बावजूद पूरा गाना शूट किया था।
Wednesday, October 09, 2013 16:10 IST