दरअसल ये नया मामला है, आदित्य पंचोली के द्वारा एक महिला पत्रकार पर किये गये हमले का। कहा जा रहा हैं कि आदित्य ने जी न्यूज़ की एक महिला पत्रकार को उस वक़्त हमला कर घायल कर दिया जब इस महिला ने आदित्य से जिया आत्महत्या को लेकर सवाल पूछ लिया। बस फिर क्या था आदित्य ने आव देखा ना ताव और इस महिला पर हमला कर दिया।
आदित्य ने न सिर्फ इस महिला पर हमला किया बल्कि उसका कैमरा भी छीन लिया। नतीजतन अब इस घायल पत्रकार का इलाज चल रहा है।हालाँकि जिया खान की आत्महत्या के बाद यह पहला मामला नहीं है, जब आदित्य इस तरह की बात को लेकर ख़बरों में है बल्कि इस से पहले भी आदित्य ने अपने एक पडोसी के साथ झगडा किया था, जिसके बाद उनके पडोसी ने आदित्य के खिलाफ आईपीसी धारा के सेक्शन 452 और 323 के तहत मामला दर्ज कराया था।