अमिताभ और रेखा दोनों रील लाइफ़ में साथ रहते-रहते एक दूसरे के इतने करीब आ गये कि एक दिन उन्हें रील लाइफ़ में भी दूर होना पड़ गया। दोनों एक साथ 1981 में आई फिल्म सिलसिला में नज़र आए थे। लेकिन उसके बाद दोनों के बीच में रील और रियल लाइफ़ दोनों में काफी फासला आ गया था। लेकिन अब दोनों पूरे 31 साल के बाद फिर से एक साथ फिल्म में काम करने जा रहे है।
दोनों को लेकर अब तक चर्चा थी कि शायद अमिताभ और रेखा अनीस बज़मी की अगली फिल्म 'वेलकम बैक' में साथ दिखेंगे। लेकिन तब तक सिर्फ अमिताभ ने ही इस फिल्म के लिए हाँ की थी रेखा की तरफ से फिल्म में काम करने के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं आया था। लेकिन अब रेखा ने भी इस फिल्म के लिए अपनी हामी भरा दी है।
अनीस बज़मी की यह फिल्म 'वेलकम बैक' फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है। जिसमें अमिताभ आरडीएक्स की वहीं भूमिका निभा रहे है जिसे फिल्म 'वेलकम' में फिरोज खान ने निभाया था।
Wednesday, October 09, 2013 16:17 IST