अभिनेत्री मोनिका डोगरा बहुत जल्द अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और उनके बेटे विवान के साथ फिल्म 'मस्तान' में दिखाई देंगी। मोनिका आखिरी बार बिजॉय नांबियार की फिल्म 'डेविड' में नजर आई थीं। अब रॉकी खन्ना के निर्देशन में बन रही 'मस्तान' में वह बेहद सशक्त किरदार में नजर आएंगी।
मोनिका ने एक बयान में कहा, "मेरा किरदार एक सशक्त महिला का है, जिसने बड़े कठिन दौर में यह सीखा है कि खुद की रक्षा करना क्यों जरूरी है।"
मोनिका फिल्म और अपनी भूमिका से पूरी तरह सहमत हैं क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें नसीरुद्दीन शाह और विवान के साथ एक साथ काम करने का अवसर मिल रहा है।
इस समय मोनिका अपने निजी प्रशिक्षक रेयान परेरा से शारीरिक प्रशिक्षण ले रही हैं।
Wednesday, October 09, 2013 16:18 IST