निर्देशक रोहित शेट्टी सिंघम के बाद अब 'सिंघम-2' लेकर आ रहे है। जिसमें उनके मुख्य अभिनेता फिर से अपने बॉलीवुड के राजू चाचा यानी अजय देवगन होंगे। लेकिन अब तक वे अजय के साथ अभिनेत्री का चयन नहीं कर पाए थे। लेकिन फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' जैसी सफलतम फिल्म में दीपिका के साथ काम करने के बाद उनका नाम सबसे अहम् तो होना ही था। यानी अब रोहित 'सिंघम' के रीमेक में अजय-दीपिका की जोड़ी को लेकर काम करने जा रहे है।
इस बात पर सूत्रों का कहना है, "अगले महीने से 'सिंघम 2' की शूटिंग शुरू हो रही है। रोहित शेंट्टी की फिल्म 'सिंघम 2' में अजय देवगन दीपिका के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यही नहीं दीपिका अजय के साथ प्रभु देवा की एक एक्शन कॉमेडी में भी जल्द ही नजर आने वाली हैं।"
लेकिन फिलहाल तो बॉलीवुड का ये 'हॉट केक' यानी दीपिका, शाहरुख के साथ फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'रामलीला' की शूटिंग में व्यस्त है, और जैसे ही वह इन दोनों से आजाद होती है, दीपिका 'सिंघम 2' के लिए काम करना शुरू कर देगी। कहा जा रहा हैं कि अजय और दीपिका का ये रोमांस अगले साल अगस्त तक पर्दे पर आएगा।
Wednesday, October 09, 2013 16:20 IST