ये सच है कि इन फ़िल्मी दिग्गजों के बारे में अभी से यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि बाजी कौन मारेगा और कौन सबसे पीछे रहेगा।लेकिन अगर यू ट्यूब पर इन्हें अब तक मिली प्रतिक्रिया को ध्यान में रख कर आंकलन किया जाए तो ऋतिक रोशन इस रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे है।
जिनमें से सबसे पहले जो फिल्म रिलीज़ हो रही है वह हैं ऋतिक की 'कृष-3' जो एक नवंबर को आ जाएगी इसके बाद रणवीर की 'रामलीला' और कंगना की 'रज्जो' 15 नवंबर को, सनी की 'सिंह साहब द ग्रेट' और इमरान की 'गौरी तेरे प्यार में' 22 नवंबर को और सैफ की फिल्म 'बुलट राजा' 29 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
वैसे अगर दो फिल्मों के बीच तुलना की बात की जाए तो इन फिल्मों में बड़ा मुकाबला, ऋतिक-प्रियंका और रणवीर-दीपिका के बीच और इमराना-करीना और सनी देओल के बीच होगा। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि ऋतिक की 'कृष-3' और रणवीर की 'रामलीला' अभी तक यू ट्यूब पर लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे है। वहीं इमरान और सनी की फिल्म एक साथ 22 नवंबर को यानी एक ही दिन रिलीज़ हो रही है।
किसने यू ट्यूब पर कितने दर्शक किये आकर्षित -
जैसे कि हम पहले ही ऊपर बता चुके हैं कि यू ट्यूब पर सबसे आगे ऋतिक की फिल्म 'कृष-3' है। इस फिल्म का ट्रेलर 5 अगस्त को रिलीज़ हुआ था और जिसे अब तक 16,637,384 लोग देख चुके हैं वहीं 63,397 लोगों ने इसे अपने लाइक्स दिए है।
'रामलीला'
इसके बाद रणवीर और दीपिका की फिल्म 'रामलीला' हैं जिसका ट्रेलर 16 सितंबर को आया था और जिसके दर्शकों की संख्या अब तक 6,251,065 पहुंच गई है वहीँ 17,722 लोगों ने इसे पसंद किया है।
'गौरी तेरे प्यार में'
इनके बाद यू ट्यूब पर जो फिल्म आगे है वह है 'गौरी तेरे प्यार में' जिसका ट्रेलर 9 सितंबर को आया था और यू ट्यूब पर इसे 2,070,679 दर्शकों ने देखा हैं और 6,710 लोगों ने इसे अपने वोट दिए है।
'बुलेट राजा'
करीना के बाद उनके मियां जी यानी सैफ अली खान है। हालाँकि उने पीछे नहीं कहा जा सकता क्योंकि 'बुलेट राजा' का ट्रेलर करीना की फिल्म से बाद में यानी 30 सितंबर को आया है। इस फिल्म को अब तक 2,731,253 दर्शकों ने देखा हैं और जिनमें से 6,125 लोगों ने पसंद किया है।
'रज्जो'
फिल्म में मुख्य किरदार कंगना का ही है। इस फिल्म का ट्रेलर 16 सितंबर को रिलीज़ हुआ था। इसके ट्रेलर को 1,259,840 लोगों ने देखा हैं और 1,256 लोगों ने इसे पसंद किया है।
'सिंह साहब द ग्रेट'
सनी भले ही अब तक अपने ढाई किलो हाथ के सहारे अपनी हर आने वाली फिल्म को पर्दे पर बिना रोक-टोक के दौड़ाते हुए आए हो और रिलीज़ के बाद यह फिल्म 'बॉक्स ऑफिस' पर कोई कमाल दिखा दे लेकिन फ़िलहाल यू ट्यूब पर यह फिल्म अपने साथ की बाकी फिल्मों से पीछे है।फिल्म का ट्रेलर 28 अगस्त को आ चुका हैं लेकिन इसके दर्शकों का स्कोर अभी तक सिर्फ 587,584 और पसंद के मामले में 2,258 पर ही अटका हुए है।