छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाले शेफ संजीव कपूर संभवत: जल्द फिल्म 'मास्टर शेफ' में एक प्रमुख किरदार निभा सकते हैं। फिल्म का निर्देशन शूजा अली करेंगे।
अली ने आईएएनएस को बताया, "मैं पूरी तरह खाने पर आधारित फिल्म बनाना चाहता हूं और मैंने संजीव कपूर से संपर्क किया है। उन्हें यह पसंद आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म के लिए कोई निर्देशक उनसे संपर्क करेगा। मैं फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
निर्देशक फिलहाल अपनी पहली फिल्म 'बात बन गई' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होनी है।
शूजा कहते हैं कि 'मास्टर शेफ' खाने पर आधारित पहली फिल्म होगी।
उन्होंने कहा, "फिल्म अपने आप में शीर्षक है और फिल्म का हिस्सा होने के लिए संजीव से बेहतर कौन हो सकते हैं। वह बेहद जानकार व्यक्ति हैं।"
शूजा ने कहा, "बस एक बार वह फिल्म के लिए हामी भरें, उसके बाद हम संभवत: शूटिंग शुरू करें। हमने पहले इस शैली पर काम नहीं किया है, इसलिए यह अपने आप में नई शैली होगी।"
Thursday, October 10, 2013 17:26 IST