मानना पड़ेगा अक्षय कुमार के अभिनय और उनके प्रशंसकों के दिलों में उनके लिए प्रेम को। अभी पिछले ही साल 'ओह माय गॉड' में उन्होंने जब सिने स्क्रीन पर भगवन श्री कृष्ण का किरदार निभाया था, तो उनके फैन्स के साथ-साथ उनके आलोचक भी अक्षय की सराहना किये बिना रह नहीं पाए थे। लेकिन अब सुनने में आया हैं कि एक बार फिर से अक्षय को भगवान का रूप धारण कर अभिनय करने का मौका मिला है।लेकिन सिने-स्क्रीन पर नहीं बल्कि 'रामलीला' के मंच पर, जहाँ दर्शक उन्हें बिलकुल सामने राम बन रावण का वध करते हुए देखेंगे।
ये मौका अक्षय को दिया है, दिल्ली की लव-कुश समिति ने। इस समिति ने अक्षय को उनकी रामलीला में राम बन कर रावण का वध करने के लिए विशेष निमंत्रण दिया है। यानी कि पहली बार कोई फ़िल्मी अभिनेता रामलीला में राम बन कर रावण का वध करने जा रहा है। यह रामलीला दशहरे के मौके पर लाल किला (नई दिल्ली) पर आयोजित की जा रही है।
इस बारे में अक्षय भी बेहद उत्सुक है, वह कहते है, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आयोजकों को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। दिल्ली का मेरे दिल में विशेष स्थान है क्योंकि यही पर मैं बड़ा हुआ हूं। वहां पर जाकर रावण वध करना मेरे लिए विशेष बात है।"
Thursday, October 10, 2013 17:32 IST