हालाँकि दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए सिर्फ पांच-छः साल ही बीते है। लेकिन उन्होंने अपने अभिनय का जो लोहा मनवाया है वह अतुलनीय है। सिर्फ ऐसा नहीं हैं कि वह अच्छे अभिनय की ही मालकिन है बल्कि, दीपिका बॉलीवुड में अपने फैशन सेन्स के लिए भी जानी जाती है। पर अब उनकी जो नहीं प्रतिभा सामने आई हैं वह हैं उनका फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी जानकारी होना।
दरअसल हाल ही में दीपिका ने वेन ह्यूसेन के साथ मिलकर वूमैन्स 'लिमिटेड एडिशन' कलेक्शन का पुनः निर्माण किया है। जब दीपिका से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि मैं वो शख्स हूं जिसके पास ढेर सारे विचार हैं, लेकिन उन्हें क्रियान्वित नहीं कर पाती हूं। मैं कई विचार सोचती हूं और मुझे ऐसे लोगों का साथ मिला जिन्होंने इसे साकार करने में मेरी मदद की।
वेन ह्यूसेन के ब्रांड के मुख्य विनय भोपाटकर कहते हैं कि हम बेहद खुश हैं कि दीपिका वेन ह्यूसेन के लिए फैशन डिजाइनर बनीं। ये ड्रेसेस स्टाइल, क्लास, मॉडर्निटी का कॉम्बिनेशन है।
Thursday, October 10, 2013 17:35 IST