सलमान अपनी गाडी की हालत का ज़िक्र करते हुए कहते है, "ब्रेक पैड्स फेल हो गये और एक बार तो पूरा सस्पेंशन हो गया, और कल रात तो पूरी गाड़ी ही बैठ गयी। सलमान खान ने आगे लिखा मैं रेंज रोवर की कस्टमर सर्विस के लोगों से बहुत परेशान हूं। उनके कस्टमर सर्विस का कोई कंसेप्ट ही नहीं है।
वह लिखते है, "मेरी बेचारी रेंज रोवर का हाल खराब है। पिछले एक से डेढ़ साल में ये गाड़ी लगभग 9 बार खराब हो चुकी है।
कंपनी के बारे में ज़िक्र करते हुए वह लिखते है, "कंपनी के लोग कहते हैं कि ये बहुत भारी कार है, इसीलिए इसके बेक पैड्स निकल जाते हैं। इसका मतलब तो ये है कि ट्रक, ट्रेन और प्लेन के तो ब्रेक रोज ही बदलते होंगे।
अगली बार ऑटो में घर ना आना पडे़ इसलिए सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान की गाड़ी ले ली है। लेकिन गाडी के ख़राब होने के बाद सलमान ने अपनी रिक्शे की सवारी के बारे में भी जिक्र करते हुए लिखा हैं कि कल रात को जब गाड़ी बंद पड़ी तो मुझे घर के लिए रिक्शा लेना पड़ा। लेकिन रिक्शे में बहुत मजा आया।"