सुभाष घई अब 22 वर्षो तक पाकिस्तानी जेल में बंद रहे, सर्बजीत के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। जिसके लिए उन्होंने सर्बजीत के घर-परिवार वालों से विचार-विमर्श कर अनुमति भी ले ली है। साथ ही सर्बजीत की बहन के किरदार में वह जिस अभिनेत्री को सबसे बेहतर मानते है, वह है सोनाक्षी सिन्हा।
सुभाष घई तो सोना को इस फिल्म में लेना ही चाहते है, साथ ही सोना भी इस किरदार के लिए राज़ी है। इस विषय पर सूत्रों का कहना है कि घई सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे है। जिसमें सर्बजीत की बहन की भूमिका के लिए सोनाक्षी को लेना चाह रहे हैं। सोनाक्षी ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
इस फिल्म की कहानी में दलबीर कौर के उस संघर्ष को दिखाया जाएगा जिसमें उन्होंने अपने भाई यानी सरबजीत को पाकिस्तानी जेल से लाने की लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी राजेश बेरी तैयार करेगें।
Friday, October 11, 2013 17:10 IST