पेशेवर अभिनेताओं वाली पंजाबी फिल्म 'रोंदे सारे व्याह पिछो'(आरएसवीपी) व्यापक स्तर पर प्रदर्शित होगी। यह फिल्म शुक्रवार को विदेशों के अलावा देश के 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। ढाई करोड़ रुपये के बजट (प्रचार, विपणन और विज्ञापन सहित) से बनी यह फिल्म ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और अमेरिका में भी प्रदर्शित होगी। निर्माताओं ने विश्वस्तर पर फिल्म का प्रचार करने के लिए विभिन्न साधनों का प्रयोग किया है।
अपर्णा सूद के साथ फिल्म का सह-निर्माण करने वाले ब्रिंदर सरन ने आईएएनएस को बताया, "प्रचार के लिए हम विभिन्न रेडियो स्टेशन पर सक्रिय हैं और ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल भी किया है। हमारी फिल्म याहू डॉट कॉम पर सुर्खियों में आने वाली एकमात्र पंजाबी फिल्म है इसलिए हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह पंजाबी की पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी अपनी अधिकारिक वेबसाइट है।"
फिल्म में कोई भी गायक से अभिनेता बना सितारा नहीं है, जो पंजाबी सिनेमा की मशहूर प्रवृत्ति से बिल्कुल उल्ट बात है।
विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित 'आरएसवीपी' में हरीश वर्मा, नीरू बाजवा, गुगू गिल, राजपाल यादव सहित अन्य कलाकार भी हैं।
Friday, October 11, 2013 17:20 IST