बॉलीवुड की प्रीति जिंटा, इरफान खान और धनुष जैसी हस्तियों ने 'कभी कभी, 'जंजीर', 'शोले', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'शहंशाह', 'बागबान', 'मोहब्बतें' और 'पा' जैसी यादगार फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाले अमिताभ की फिल्मों से तीन पसंदीदा गाने चुने।
अमिताभ को प्यार से बिग बी कहने वाली हस्तियों ने उनके लिए शुभकामनाएं दीं।
इरफान खान : ईश्वर श्री बच्चन के साहस और ऊर्जा को सलामत रखे। अमिताभ पर फिल्माए गए मेरे तीन पसंदीदा गाने- 'कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है' ('कभी कभी'), 'रंग बरसे' ('सिलसिला'), 'तुम भी चलो हम भी चलें' ('जमीर') हैं।
आयुष्मान खुराना : उन्होंने अभिनय की सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं। वे भारतीय सिनेमा के सचिन तेंदुकर हैं। उन्होंने बदलते समय के साथ खुद को विकसित किया है। उनकी फिल्मों के मेरे तीन पसंदीदा गाने हैं- 'छूकर मेरे मन को' ('यारान'), 'खाइके पान बनारस वाला' ('डॉन'), 'तेरी बिंदिया रे' ('अभिमान')।
प्रीति जिंटा : बिग बी तो समय के साथ बेहतर से बेहतरीन होते जा रहे हैं। अमित अंकल बहुत अलग और बहुत गूढ़ हैं। मैं उनका आदर करती हूं। मैंने उनके साथ तीन फिल्मों में काम किया है। उनके तीन पसंदीदा गाने हैं, 'कभी कभी मेरे दिल में' ('कभी कभी'), 'रंग बरसे' ('सिलसिला') और 'छूकर मेरे मन को' ('याराना')।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी : हजारों साल जियें आप और स्वस्थ रहें। मुझे उनके गाने 'नीला आसमान सो गया' ('सिलसिला'),'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' ('द ग्रेट गैंबलर') और 'रिमझिम गिरे सावन'('मंजिल') पसंद हैं।
जैकी श्रॉफ : वह शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। मुझे बच्चन जी के 'ये कहां आ गए हम' ('सिलसिला'), 'माई नेम इज एंथनी' ('अमर अकबर एंथनी'), और 'आज रपट जाएं तो' ('नमक हलाल') पसंद हैं।
धनुष : बच्चन साहब के पसंदीदा गाने बताने से पहले उनसे संबंधित एक घटना बताता हूं। मैं एक फिल्म की शूटिंग पर अफ्रीका में था। एक स्थानीय व्यक्ति ने मुझसे पूछा मैं कहां से हूं। जब मैंने कहा 'भारत', उसने कहा कि वह भारत के बारे में तीन चीजें जानता हैं 'ताजमहल, मसालेदार खाना और अमिताभ बच्चन'। यह उनकी प्रसिद्धि है। मुझे उनकी फिल्मों से 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना' ('अभिमान'), 'कभी कभी मेरे दिल में' ('कभी कभी'), 'मेरे अंगने में' ('लावारिस') गाने पसंद हैं।
रजा मुराद : अमित जी 71 साल के हो गए हैं। लेकिन उनकी ऊर्जा का स्तर 17 साल के लड़के जैसा है। उस अथक ऊर्जा के कारण ही वह शहंशाह हैं। अमित जी के 'खाइके पान बनारस वाला' ('डॉन'), 'देखा एक ख्वाब' ('सिलसिले')और 'इंतिहां हो गई'('शराबी') गाने मुझे पसंद हैं।